The work of giving new life to the mythical Manwar river that is becoming extinct in Gonda is going on fast. The 82 km long river Manwar from its point of origin had become a victim of encroachment at the place. People had bridged the Manwar river and given it a farm. There were some places where it did not seem to be known, there was once a Manwar river.
गोंडा में विलुप्त होती जा रही पौराणिक मनवर नदी को नया जीवन देने का काम तेजी से चल रहा है। अपने उद्गम स्थल से 82 किलोमीटर लंबी मनवर नदी जगह जगह पर अतिक्रमण का शिकार हो चुकी थी। लोगों ने मनवर नदी को पाटकर खेत का रूप दे दिया था। कुछ ऐसे स्थान थे जहां पर यह मालूम ही नहीं पड़ता था यहां पर कभी मनवर नदी थी।
#Gonda #MNREGA #MigrantWorkers